नयी दिल्ली: स्वाइन फ्लू से 40 और लोगों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 1600 के पार हो गया, जबकि देशभर में 28,000 लोग एच1एन1 वायरस से पीडित हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकडों के अनुसार 12 मार्च तक स्वाइन फ्लू से 1,627 लोगों की मौत हो चुकी थी और इससे प्रभावितों का आंकडा 28,441 पर पहुंच गया.
गुजरात में सबसे ज्यादा 368 लोगों की मौत हुई और 5,969 लोग इससे प्रभावित हुए. राजस्थान में आठ और लोगों की मौत के बाद एक जनवरी के बाद से इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 367 पर पहुंच गया, जबकि राज्य में इससे पीडित लोगों की संख्या 6,124 है.
इस बीच कोयंबटूर में एच1एन1 इंफ्लुएंजा से पीडित 38 वर्षीय एक व्यक्ति, जो अस्पताल में भर्ती था, की मौत के साथ ही जिले में एक जनवरी के बाद से इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा सात पर पहुंच गया.
महाराष्ट्र में यह प्राणलेवा बीमारी अब तक 264 जिंदगियां लील चुकी है और इससे प्रभावितों की संख्या 3,135 पर पहुंच गई. मध्यप्रदेश में 221 लोगों की मौत हुई और 1,774 लोग इससे पीडित हैं.दिल्ली में दो गर्भवती महिलाओं सहित कुल 11 लोग स्वाइनफ्लू की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. राजधानी में इस बीमारी से पीडित लोगों की संख्या 3,806 है.
पंजाब में 51 लोग इस बीमारी की भेंट चढ गए, जबकि तेलंगाना में 69, हरियाणा में 44, उत्तर प्रदेश में 35, पश्चिम बंगाल में 18 और कर्नाटक में 65 लोगों की मौत हुई.