28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौनशोषण के आरोपी पूर्व मंत्री राघवजी जमानत पर रिहा

भोपाल: नौकर के कथित यौन शोषण के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को उच्च न्यायालय से गत सोमवार जमानत मिलने के बाद आज दोपहर यहां केंद्रीय जेल से रिहा हो गए. इससे पहले राघवजी के वकील हरीश मेहता ने आज सुबह यहां भोपाल के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) संजय […]

भोपाल: नौकर के कथित यौन शोषण के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को उच्च न्यायालय से गत सोमवार जमानत मिलने के बाद आज दोपहर यहां केंद्रीय जेल से रिहा हो गए.

इससे पहले राघवजी के वकील हरीश मेहता ने आज सुबह यहां भोपाल के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) संजय कुमार पाण्डे की अदालत में उनके मुवक्किल की जमानत को लेकर उच्च न्यायालय का गत सोमवार का आदेश पेश किया, जिसमें उन्हें एक लाख रुपये के मुचलके पर रिहा करने के निर्देश दिए गए थे.राघवजी के पुत्र दीपक ने सीजेएम अदालत में जमानत की औपचारिकता पूरी की.

सीजेएम अदालत के आदेश दोपहर तक केंद्रीय कारागार भोपाल के अधिकारियों तक पहुंचे, जिसके आधार पर दो बजे के आसपास उन्हें रिहा कर दिया गया.जेल के बाहर उनकी पुत्री ज्योति शाह एवं बड़ी संख्या में समर्थक एवं मीडियाकर्मी जेल के बाहर मौजूद थे.

ज्योति ने कहा संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता निदरेष हैं तथा उन्हें सुनियोजित षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है. राघवजी से यह पूछने पर कि क्या वह तीन माह बाद होने वाले विधानसभा आमचुनाव में विदिशा से चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि यदि पार्टी उन्हें आदेश देगी, तो वह अवश्य चुनाव लड़ना चाहेंगे. हालांकि उन्होंने जोड़ा कि उन्हें पता चला है कि भाजपा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें