कानपुर: शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर दलेलपुर गांव में एक घर में दीवार पर रखे चिराग से छप्पर में आग लग गयी जिससे एक महिला और उसकी दो बच्चियों की जलकर मौत हो गयी.
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि कल देर रात दलेलपुरवा गांव में कमलेश कटियार नामक व्यक्ति के घर पर छप्पर के नीचे मिटटी के चूल्हे पर खाना बन रहा था तभी दीवार पर रखे चिराग से अचानक छप्पर में आग लग गयी. आग ने जोर पकड़ लिया और आग को देखकर घर के बाकी लोग बाहर की ओर भागें.
लेकिन कमलेश की पुत्री सुधा (28) की बेटियां प्रांशी (7 )और नैन्सी (6) छप्पर के नीचे सो रही थी. मां की ममता के नाते सुधा जलते हुये छप्पर के नीचे से अपनी बेटियों को बाहर निकालने के लिये अंदर भागी. उन्होंने बताया कि अभी सुधा दोनो बच्चियों को गोद में उठा ही पायी थी कि जल रहा छप्पर अचानक नीचे गिर गया और मां बेटियां उसके नीचे दब गयी और बुरी तरह से झुलस गयी.
मां बेटियों को आग से बचाने में गांव के सुरेश चन्द्र और अमित कुमार गंभीर रुप से झुलस गये.बाद में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की मदद से छप्पर हटाया गया तो मां बेटियों की बुरी तरह से जली हुई लाशें बरामद हुई. ग्रामीणों द्वारा नलकूप के पानी से आग बुझाई गयी. घायल सुरेश व अमित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.