हरिद्वार : हरिद्वार स्थित आश्रम मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद ने आज स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री हरीश रावत को खनन पर खुले शास्त्रर्थ की चुनौती देते हुए दावा किया कि गंगा नदी पर जो शोध उनके पास है, वह दुनिया में किसी और के पास नहीं है.
स्वामी शिवानंद रावत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि गंगा नदी में खनन वैज्ञानिक रुप से जरुरी है नहीं तो निकटवर्ती गांवों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जायेगा. संवाददाताओं से बातचीत में शिवानंद ने कहा कि सियासी खेल खेलने से कोई गंगा का रक्षक नहीं बन सकता. उन्होने आरोप लगाया कि हरिद्वार में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हरिद्वार के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी के स्थानांतरण में भी रावत का हाथ है.
रावत द्वारा खनन की वैज्ञानिक व्याख्या पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए स्वामी ने कहा कि न तो गंगा मिनरल वाटर है और न ही खनन को कोई वैज्ञानिक आधार है.उन्होंने कहा कि आज गंगा के साथ हो रहा है वह पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि समस्त स्टोन क्रशर बंद कर उनका माल जब्त किया जाये.