पणजी: गोवा में भाजपा के एक विधायक ने राज्य में सरकार द्वारा डांस बारों को अनुमति देने पर अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत की धमकी दी है.विधायक लोबो ने मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि कोई भी डांस बारों को अनुमति देता है तो हम विद्रोह करेंगे.’’ गोवा में भाजपा […]
पणजी: गोवा में भाजपा के एक विधायक ने राज्य में सरकार द्वारा डांस बारों को अनुमति देने पर अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत की धमकी दी है.विधायक लोबो ने मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि कोई भी डांस बारों को अनुमति देता है तो हम विद्रोह करेंगे.’’
गोवा में भाजपा के प्रवक्ता विलफ्रेड मेसक्विटा ने हाल ही में कहा था कि डांस बारों में कुछ गलत नहीं है.भाजपा की उत्तर गोवा इकाई की कमान भी संभाल रहे लोबो ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इस शर्त के साथ डांस बारों को अनुमति दी है कि इसकी इजाजत राज्य सरकार देंगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझेनहीं लगता कि गोवा सरकार डांस बारों को अनुमति देगी.’’ लोबो ने कहा कि गोवा पुलिस राज्य में ड्रग के कारोबार को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चार ड्रग कारोबारियों के नाम दिये थे लेकिन जब तक उनके ठिकानों पर छापे पड़ते, वे पहले ही गायब हो चुके थे. पुलिस को सक्रियता से कार्रवाई करनी चाहिए.’’