जम्मू : किश्तवाड़ जिले में सांप्रदायिक हिंसा 3 लोगों की मौत हो गयी और आगजनी की घटनाओं में 75 व्यवसायिक प्रतिष्ठान और 35 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. हिंसा से हुए नुकसान के बारे में अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मंडल आयुक्त शांतमनु ने कहा, कुल 68 दुकानें, 7 होटल और 35 वाहन इस घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हो गये. किश्तवाड़ जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है.राज्य सरकार ने इस घटना की जांच मंडल आयुक्त के द्वारा कराने के आदेश दिए हैं और किश्तवाड़ में जानमाल की हानि के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाने का वादा किया है.
मंडल आयुक्त ने कल देर रात हुई बैठक के बाद कहा, अधिकारियों ने किश्तवाड़ में हुए संपत्ति के नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरु कर दी है और वीडियोग्राफी पूरी कर ली गयी है.उन्होंने कहा, मंडल में आमतौर पर स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है और कानून व्यवस्था बहाल करने के प्रयास जारी हैं.