21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर घोटाला:एनडीएफ कार्यकर्ताओं ने सचिवालय की घेरेबंदी की

तिरुवनंतपुरम :एलडीएफ के हजारों कार्यकर्ताओं ने सौर पैनल घोटाला मामले में केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी से इस्तीफे की मांग करते हुए अपनी अनिश्चितकालीन मुहिम के तहत आज सुबह यहां सचिवालय को चारों ओर से घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय के तीन प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया लेकिन पुलिस ने एक द्वार खोले रखा […]

तिरुवनंतपुरम :एलडीएफ के हजारों कार्यकर्ताओं ने सौर पैनल घोटाला मामले में केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी से इस्तीफे की मांग करते हुए अपनी अनिश्चितकालीन मुहिम के तहत आज सुबह यहां सचिवालय को चारों ओर से घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय के तीन प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया लेकिन पुलिस ने एक द्वार खोले रखा जिससे चांडी और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने परिसर में प्रवेश किया.

हालांकि केंद्रीय अर्धसैन्य बलों के कुछ दस्तों को पहले ही शहर में बुला लिया गया है लेकिन अभी उन्हें तैनात नहीं किया गया. सचिवालय की सुरक्षा के लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया है. चांडी ने कल कहा था कि यदि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक किए जाते हैं तो उन्हें दबाने के लिए बल प्रयोग नहीं किया जाएगा लेकिन हिंसा होने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

एलडीएफ नेताओं ने चांडी का वार्ता का प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ समझौता नहीं करेंगे. गौरतलब है कि सौर घोटाला मामले में चांडी के कार्यालय के निजी सहायक को आरोपी के साथ उसके कथित संबंधों के कारण गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद से राज्य में यह मामला गरमाया हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें