28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत भूषण ने नितिन गडकरी के एस्सार के क्रूज की सवारी की जांच की मांग उठायी

नयी दिल्ली : मशहूर उद्योग घराने रुइया परिवार व प्रभावशाली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबंधों का खुलासा अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है. अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री गडकरी ने करीब डेढ़ साल पहले इस कंपनी के क्रूज में सपरिवार कुछ दिन गुजारे थे. […]

नयी दिल्ली : मशहूर उद्योग घराने रुइया परिवार व प्रभावशाली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबंधों का खुलासा अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने किया है. अखबार ने अपनी खबर में लिखा है कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री गडकरी ने करीब डेढ़ साल पहले इस कंपनी के क्रूज में सपरिवार कुछ दिन गुजारे थे. इसके अलावा पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, मोतीलाल वोरा, भाजपा सांसद वरुण गांधी और पत्रकारों के भी कंपनी से लाभ लेने की बातें सामने आ रही हैं. सेंटर फॉर पब्लिक लिटिगेशन (सीपीआइएल) के प्रशांत भूषण ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिर कर एसआइटी गठित कर जांच करवाने की मांग की है. याचिका दायर करने के बाद भूषण ने पत्रकारों से कहा कि यह मामला भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम की धारा के अंतर्गत आता है. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की.
इस पूरे मामले में नितिन गडकरी का स्पष्टीकरण आया है. उन्होंने कहा है कि मैं नार्वे गया था, उस समय एस्सार के लोगों ने बताया कि पास के समुद्र में हमारा क्रूज है, तो मैं उसे देखने चला गया. उन्होंने कहा कि मैं वहां अपने टिकट पर गया था और अपने खर्चे पर होटल में रुखा था. उन्होंने कहा कि वह मैं एक रात गया था, दूसरे दिन रुका था और तीसरे दिन निकल गया था. गडकरी ने कहा कि मैं उस समय न तो भाजपा अध्यक्ष था, न सांसद था और न ही मंत्री था. उन्होंने कहा है कि मैं आसानी से उपलब्ध आदमी हूं और जब भी मुङो कोई बुलाता है तो आसानी से उसके पास पहुंच जाता हूं.
अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने अपने खबर में दाव किया है कि एस्सार के अधिकारियों के तथाकथित आपसी इमेल और नोट में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात के अलाव मंत्रियों और पत्रकारों को लाभ पहुंचाने का जिक्र है. अखबार ने अपनी खबर में कहा है कि उसने एस्सार के प्रवक्ता के प्रतिक्रिया के लिए अपने प्रश्नों को भेजा, तो जवाबी बयान में कहा गया कि कुछ आरोप अपनी ओर से निकाले गये निष्कर्ष हैं, ये अनुमान हमारे कंप्यूटर से चुराए गये इमेल के आधार पर लगाये गये हैं.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हम डेटा की चोरी की शिकायत कर चुके हैं और दिल्ली पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. कंपनी के कथित कम्युनिकेंशन के अनुसार, नितिन गडकरी, उनकी पत्नी और दोनों बेटे व बेटी ने एस्सार के लक्जरी क्रूज पर फ्रेंच रिवेरा में सात से नौ जुलाई 2013 तक दो दिन और तीन रातें गुजारी थी. सभी लोग सागर में स्थित सनरेज क्रूज तक एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिये पहुंचे थे और इसी माध्यम से लौटे भी थे. यह वह समय था, जब गडकरी को भाजपा अध्यक्ष पद से रुखसत कर दिया गया और केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार भी नहीं थी. हालांकि कंपनी के आपसी संदेश में कहा गया था कि ये हमारे अहम अतिथि हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें