नयी दिल्ली: ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए भाजपा सांसद तरुण विजय ने आज सुझाव दिया कि यदि सरकार कोष की कमी का सामना कर रही है तो सांसदों और विधायकों की सुविधाएं वापस ले ली जाए तथा इस धन का उपयोग काफी समय से लंबित सेवानिवृत सैनिकों की मांग को पूरा करने में किया जाए.
Advertisement
वन रैंक, वन पेंशन के लिए सांसदों, विधायकों की सुविधाएं वापस लेने का सुझाव
नयी दिल्ली: ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए भाजपा सांसद तरुण विजय ने आज सुझाव दिया कि यदि सरकार कोष की कमी का सामना कर रही है तो सांसदों और विधायकों की सुविधाएं वापस ले ली जाए तथा इस धन का उपयोग काफी समय से लंबित सेवानिवृत सैनिकों […]
संसद की स्थायी समिति के सदस्य विजय ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे पर अपने दमदार विचारों से अवगत कराया.बैठक में सांसद ने पर्रिकर को बताया कि यदि सरकार वित्तीय तंगी का सामना कर रही है तो सांसदों और विधायकों से सुविधाएं वापस ले लेनी चाहिए और यह धन ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू करने पर खर्च किया जाना चाहिए.
बाद में भाजपा सांसद ने बताया कि रक्षा मंत्री ने उनकी मांग के प्रति काफी सहानुभूति दिखाई और पूरी तरह से राजी हुए कि सरकार को इस पर कार्य करना चाहिये. गौरतलब है कि ‘वन रैंक वन पेंशन’ देश में 20 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों की काफी समय से लंबित मांग है.
इसके तहत रक्षाकर्मियों को समान पेंशन अदा करने को सुनिश्चित करने की मांग की गई है जो समान सेवाकाल के साथ समान रैंक से सेवानिवृत हुए हों, चाहे उनकी सेवानिवृति की तारीख कुछ भी क्यों न हो. इस महीने की शुरुआत में रक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिकों को इस योजना को शीघ्र लागू करने का भरोसा दिलाते हुए कहा था कि मंत्रालय ने इस पर कार्य तेज कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement