इंफाल : पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक-प्रोग्रेसिव (पीआरईपीएके-पी) ने मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के घर के पास कल रात हुए ग्रेनेड हमले की आज जिम्मेदारी ली. विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ.पुलिस ने कहा कि अज्ञात उग्रवादियों ने कल देर रात मुख्यमंत्री के उच्च सुरक्षा वाले आवासीय परिसर के अंदर ग्रेनेड फेंका और इस दौरान मुख्यमंत्री तथा उनका परिवार घर में मौजूद था. उग्रवादी संगठन पीआरईपीएके-पी के एक प्रवक्ता ने हमले को अंजाम देने का दावा किया. इस बीच सिंह और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के बाबूपाड़ा स्थित आवासों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
पीआरईपीएके-पी के साथ यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट, रिवॉल्यूशनरी पीपुल्स फंट्र, कांगली यावोल कान लुप समेत सात बड़े उग्रवादी संगठनों की समन्वय समिति के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर कई स्थानों पर राहगीरों की तलाश ली जा रही है. सूत्रों ने कहा कि समन्वय समिति 1949 में मणिपुर के भारतीय संघ में विलय के खिलाफ तीन दशकों से अधिक समय से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का बहिष्कार करती रही है.