जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की अटकलों के बीच आज केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यपाल एन एन वोहरा से भेंट की लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी भेंट प्रशासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए थी.
वोहरा से चली करीब एक घंटे भेंट के शीघ्र बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि राज्यपाल जम्मू कश्मीर में प्रशासन के प्रमुख हैं, अतएव मैं प्रशासन से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनसे मिला.. केंद्र और राज्य से संबंधित ऐसे मुद्दे थे, जिन पर हमने चर्चा की. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह निजी भेंट भी थी क्योंकि मैं राज्यपाल को अपने यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में शरीक होने के वास्ते न्यौता देने भी आया था. ’’
जम्मू कश्मीर में सरकार गठन में देरी के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘‘पार्टी में कुछ अधिकृत नेता हैं जो राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं और बस वे ही उस टिप्पणी कर सकते हैं. ’’ जब उनसे भाजपा द्वारा अपनी मूल विचारधारा पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को रियायत की पेशकश करने पर संघ की कथित नाखुशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मुद्दे पर नहीं बोल सकता क्योंकि मैं इन मुद्दों पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हूं.’’ इसी बीच राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘केंद्रीय राज्यमंत्री और राज्यपाल ने राज्य के विकास से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों और आंतरिक सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित मामलों पर चर्चा की. ’’