28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित तेल से मध्याह्न भोजन

मुरैना: जिले के टेंटरा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय अठार का पुरा में मध्याह्न भोजन को दूषित रिफाइंड तेल में बनाने का एक मामला सामने आया है.आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि महिला बाल विकास की एक टीम ने गत मंगलवार मध्याह्न भोजन की रसोई से दूषित रिफाइंड तेल को जब्त करना चाहा, […]

मुरैना: जिले के टेंटरा क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालय अठार का पुरा में मध्याह्न भोजन को दूषित रिफाइंड तेल में बनाने का एक मामला सामने आया है.आधिकारिक तौर पर आज यहां बताया गया है कि महिला बाल विकास की एक टीम ने गत मंगलवार मध्याह्न भोजन की रसोई से दूषित रिफाइंड तेल को जब्त करना चाहा, तो एक अधिकारी के हाथ से स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष विमला रावत एवं सचिव रामश्री जाटव तेल का डिब्बा छुड़ाकर भाग गई. इसके बाद अधिकारी ने पुलिस में अध्यक्ष एवं सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. इस मध्याह्न भोजन की रसोई में 200 स्कूली बच्चों के लिए खाना बनता है.

एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी आर के दीक्षित माध्यमिक विद्यालय गांव अटार का पुरा में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांच के लिए पहुंचे थे. उन्होंने रसोई का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्हें रसोई में एक डिब्बा रखा दिखाई दिया. इसमें रिफाइंड तेल था, जो काला पड़ गया था. इसमें से बदबू भी आ रही थी.महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीक्षित के अनुसार रिफाइंड तेल को देखने से ही लग रहा था कि इसमें पहले किसी चीज को तला जा चुका है, जिसका उपयोग स्कूल के बच्चों के लिए खाना बनाने वाला ‘जय कैलादेवी स्व-सहायता समूह’ कर रहा था.

निरीक्षण करने गए अधिकारी दीक्षित ने स्कूल के प्रधान अध्यापक को मौके पर बुलाया और रिफाइंड तेल का डिब्बा जब्त करने की प्रक्रिया शुरु की. लेकिन इसी बीच स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष विमला रावत एवं सचिव रामश्री जाटव उनके हाथ से रिफाइंड तेल का डिब्बा लेकर भाग गई. दीक्षित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने रिफाइंड तेल को नष्ट कर दिया. घटना के बाद से दोनों आरोपी गायब हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें