चंडीगढ: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों की जांच के लिए एसआईटी के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सीधे और निजी दखल’ की मांग की है.
Advertisement
बादल ने की मोदी से एसआईटी गठन में दखल देने की मांग
चंडीगढ: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामलों की जांच के लिए एसआईटी के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सीधे और निजी दखल’ की मांग की है. उन्होंने आज केंद्र से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जी पी माथुर के नेतृत्व वाली समिति […]
उन्होंने आज केंद्र से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जी पी माथुर के नेतृत्व वाली समिति की सिफारिश पर तत्काल अमल करे.समिति ने सिख विरोधी दंगों की फिर से जांच के लिए विशेष जांच दल :एसआईटी: के गठन की सिफारिश की है.प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में बादल ने कहा है कि उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के 1984 के दंगा पीडितों को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष कर रही है.
उन्होंने कहा कि अकाली दल की मांग पर दिसंबर, 2014 में राजग सरकार की ओर से जीपी माथुर समिति का गठन किया गया. बादल ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर के खिलाफ मामलों की भी फिर से जांच करने की जरुरत है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement