जम्मू : जम्मू आधार शिविर से 354 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज रवाना हुआ.पुलिस ने कहा कि बाबा बर्फानी के 354 भक्तों का 32वां जत्था 12 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर स्थित यात्री निवास से सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ. उन्होंने कहा […]
जम्मू : जम्मू आधार शिविर से 354 श्रद्धालुओं का जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज रवाना हुआ.पुलिस ने कहा कि बाबा बर्फानी के 354 भक्तों का 32वां जत्था 12 वाहनों में सवार होकर भगवती नगर स्थित यात्री निवास से सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ.
उन्होंने कहा कि इस जत्थे में 225 पुरुष, 28 महिलाएं और आठ बच्चों के अलावा 93 साधु हैं जो घाटी में स्थित दो आधार शिविरों पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए हैं.
आज के जत्थे के साथ जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ के लिए अब तक कुल 49444श्रद्धालुरवानाहो चुके हैं.