जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह भारतीय चौकियों पर आरपीजी और भारी मशीन गनों से हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पांच घंटों तक भारी गोलीबारी होती रही.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे डोडा बटालियन मोर्चे को पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह 7. 30 बजे राकेट प्रक्षेपित ग्रेनेड (आरपीजी) और भारी मशीन गनों से निशाना बनाया.
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पांच घंटों तक गोलीबारी चलती रही.