21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री अस्वस्थ,मंत्रिमंडल की बैठक टली

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह होने वाली बैठक प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से टाल दी गई. यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जिसमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया जाना था. सूत्रों ने बताया […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज सुबह होने वाली बैठक प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से टाल दी गई. यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे होनी थी जिसमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन सहित कई प्रस्तावों पर विचार किया जाना था.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से यह बैठक टालनी पड़ी. बैठक में जिन मुद्दों पर विचार किया जाना था उनमें भंडाफोड़ करने वालों की सुरक्षा संबंधी विधेयक ‘व्हिसलब्लोअर प्रोटेक्शन बिल’ में संशोधन भी था. इसके अनुसार, ऐसी कोई भी सूचना प्रस्तावित कानून के दायरे से बाहर रखी जाएगी जिससे रणनीतिक एवं आर्थिक हितों को खतरा हो और जिससे विदेशों के साथ संबंध प्रभावित होते हों.

आधिकारिक संशोधन हालांकि पिछले साल राज्यसभा में पेश किया गया था लेकिन विधेयक विचारविमर्श और पारित होने के लिए पेश नहीं किया जा सका. पिछले साल 14 अगस्त को यह चर्चा के लिए लाया गया लेकिन सदन की बैठक केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के निधन के कारण स्थगित कर दी गई थी. अब कार्मिक मंत्रालय आधिकारिक संशोधनों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की अनुमति चाह रहा है.

मंत्रिमंडल को माओवादी हिंसा से प्रभावित जिलों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता के तौर पर 1000 करोड़ रुपये की राशि मुहैया कराने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करनी थी. इस राशि से प्रभावित जिलों में विकास और कल्याणकारी पहलों को मजबूत किया जाएगा. प्रस्ताव के तहत माओवाद प्रभावित जिलों के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता 100 फीसदी अनुदान के आधार पर और एकीकृत कार्य योजना वाले 82 जिलों को देने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें