रायबरेली : रायबरेली से सोनियागांधी के बजाय इस बार प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी. कांग्रेस के हाई लेवल सूत्रों के मुताबिक, इसका औपचारिक ऐलान जल्द हो जाएगा. सोनिया कहां से चुनाव लड़ेंगी, इस पर कांग्रेस नेता फिलहाल चुप्पी साधे हैं. कहा जा रहा है कि हो सकता कि सोनिया इस बार चुनाव न लड़ें.
प्रियंका तकरीबन डेढ़ साल से रायबरेली पर अपना पूरा जोर लगाई हुई हैं. विधानसभा चुनाव में रायबरेली में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद ही प्रियंका ने यहां की बागडोर अपने हाथों में ले ली थी. उन्होंने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर हार की समीक्षा की और फिर संगठन का दोबारा गठन किया. इसके बाद उन्हें जिला सतर्कता और निगरानी समिति में सोनिया के प्रतिनिधि के तौर पर नामित किया गया.
युवाओं के बीच प्रियंका काफी लोकप्रिय हैं. उनमें इंदिरा गांधी की छवि दिखने की बात कही जाती है. रायबरेली में एसपी के कड़े मुकाबले से कांग्रेस को वह ही बाहर निकाल सकती हैं. अमेठी, रायबरेली और सुलतानपुर में कार्यकर्ताओं से सीधे कम्युनिकेशन से पार्टी को फायदा होगा.