28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चल रहे पंचायत चुनावों में प्रचार के दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री विरोधियों को खुली धमकी दे रहे हैं. पहले राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मदन मित्रा ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को धमकी दी और अब एक टीएमसी विधायक ने रैली में सार्वजनिक रूप से कांग्रेस नेता को […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में चल रहे पंचायत चुनावों में प्रचार के दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री विरोधियों को खुली धमकी दे रहे हैं. पहले राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मदन मित्रा ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर को धमकी दी और अब एक टीएमसी विधायक ने रैली में सार्वजनिक रूप से कांग्रेस नेता को सिर कलम करने की धमकी दे डाली.

बीरभूम जिले के कांग्रेस नेता बापी दत्ता को संबोधित करते हुए लाभपुर से टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम ने कहा, ‘बापी दत्ता, तुम्हारा सिर काटने में मुझे एक मिनट भी नहीं लगेगा.’ टीएमसी नेता यहीं नहीं रुके. इस्लाम ने दावा किया कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में उन्होंने तीन लोगों को अपने पांव के नीचे कुचल दिया था.

कांग्रेस नेता बापी दत्ता ने टीएमसी विधायक की धमकी का जवाब देते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस असामाजिक तत्वों की पार्टी है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पंचायत चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस नेता ने लाभपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता बापी दत्ता ने टीएमसी विधायक मोनीरुल इस्लाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि सत्ताधारी एमएलए ने सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि यदि वह (दत्त) तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान के रास्ते में आएगा, तो उसे खत्म कर दिया जाएगा.पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एमएलए मोनीरुल इस्लाम अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. पुलिस ने कहा कि कांग्रेस नेता इस्लाम की शिकायत की जांच की जा रही है.

इस बीच मालदा से मिली खबर के अनुसार, एक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने मालदा में पंचायत चुनाव से पहले पर्यटन मंत्री एवं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस नेता कृष्णेंदु नारायण चौधरी के खिलाफ जिले के कलियाचक में एक एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि जिला कांग्रेस महासचिव नरेंद्र नाथ तिवारी ने आरोप लगाया है कि चौधरी ने क्षेत्र के दौरे के क्रम में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकियां दीं. चौधरी तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष के सिलसिले में क्षेत्र के दौरे पर गए थे, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था.पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान टीएमसी नेता लगातार धमकी देते नजर आ रहे हैं. राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मदन मित्रा ने स्टेट इलेक्शन कमिश्नर (एसईसी) मीरा पांडे को धमकी देते हुए कहा था कि मेरे लिए उसकी हत्या करना संभव नहीं है, लेकिन भगवान से मेरी प्रार्थना है कि वह नौकरी छोड़ दें. मित्रा ने कहा था कि अगर उनके पास पावर होती तो वह एसईसी को हटा चुके होते.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तृणमूल के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों पर ‘हमला’ करने और पुलिस पर ‘बम फेंकने’ के लिए कह डाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें