पटना: भारतीय जनता पार्टी ने हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से अपने विधायक अमरनाथ गामी को अनुशासनहीनता और दल विरोधी बयान दिए जाने के आरोप में आज पार्टी से निलंबित कर दिया.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने बताया कि गामी को अनुशासनहीनता और दल विरोधी बयान दिए जाने के आरोप में आज पार्टी से निलंबित किया गया है. गामी को प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के खिलाफ और पार्टी विरोधी बयान देने पर निलंबित किया गया है.
निलंबन से पूर्व गामी ने सुशील कुमार मोदी को आधारहीन नेता बताते हुए कहा ये तो पंचायत स्तर का नेता है और प्रदेश स्तर पर लंबा–लंबा कुर्सी छेंके हुए हैं. गामी के भाजपा से निलंबन पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सी पी ठाकुर ने कहा कि जो भी नाराज हैं यह कोशिश की जानी चाहिए कि वे पार्टी छोडकर नहीं जाएं, उनसे बातचीत करनी चाहिए और हमलोगों के साथ रहने को तैयार हैं उनकी मदद करनी चाहिए.
ठाकुर ने भाजपा की पूर्व सहयोगी रह चुकी प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू के बारे में कहा कि उनकी पार्टी को भी उसे तोड़ने का प्रयास करना चाहिए. (जदयू) के पास किसी को देने के लिए बहुत कुछ है पर भाजपा के पास वर्तमान में एक मधुर व्यवहार के अलावा कुछ भी नहीं है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने पर उसकी सहयोगी पार्टी जदयू ने भाजपा से पिछले महीने नाता तोड़ लिया था. उल्लेखनीय है कि कल सुशील मोदी ने कुछ लोगों के पार्टी से जाने की तैयारी में होने की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जितना विकेट इधर गिरेगा उतना उधर (जदयू) से गिरेगा. ऐसा थोडे ही है कि विकेट एक ही तरफ से गिरेगा. मैच होता है तो विकेट दोनों तरफ से गिरता है. अंत में मालूम पडता है कि किधर का विकेट ज्यादा गिरा.
उन्होंने कहा कि जितना विकेट वे (जदयू) गिराएंगे उससे दोगुना विकेट हम गिराएंगे, पीछे नहीं रहने वाले हैं.