26 November Top News: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, राबड़ी देवी को आवास खाली करने का नोटिस, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें

26 November Top News: आईसीसी ने टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. इधर बिहार में नई सरकार बनते ही आरजेडी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 26, 2025 12:36 PM

1. ICC Men T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. चिर-प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को भिड़ंत होगी. दोनों टीमों को टी20 विश्व कप के लिए ग्रुप ए में रखा गया है. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Rabri Aawas: राबड़ी देवी का आवास खाली करने का नोटिस, अब यहां शिफ्ट होगा लालू यादव का परिवार

बिहार की नई सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनके पुराने 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले को खाली करने का नोटिस जारी किया है. हालांकि सरकार ने उन्हें हार्डिंग रोड स्थित आवास संख्या 39 उन्हें आवंटित किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. PM Modi in Ayodhya: भगवामय हुई अयोध्या, PM मोदी ने फहराया भगवा धर्म ध्वजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के मुख्य शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया, यह ध्वजा मंदिर निर्माण पूर्ण होने का प्रतीक है. योगी आदित्यनाथ, आनंदीबेन पटेल, मोहन भागवत और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में अयोध्या भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Delhi Pollution: लगातार बिगड़ रही दिल्ली की आबोहवा, वायु गुणवत्ता 12वें दिन भी बहुत खराब, AQI पहुंचा 353

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. लगातार 12वें दिन भी यहां की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी रही. वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि 26 से 28 नवंबर तक वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रह सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा, भारत और श्रीलंका के इन स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

ICC ने मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है. दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा कुछ मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Bihar Vidhan Sabha: बिहार में विधायकों को इस दिन दिलाया जाएगा शपथ, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

Bihar Vidhan Sabha: 18वीं विधानसभा के गठन के बाद संसदीय कार्य विभाग अब विधानसभा सत्र की तैयारी में जुट गया है. सूत्रों के मुताबिक, 1 दिसंबर से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

Bihar Cabinet: विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार में बंद चीनी मिलों को फिर से चलाने करने का वादा किया था. अब जब नई सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में राज्य की बंद नौ चीनी मिलों को फिर से चालू करने की घोषणा की है तो इससे बिहार की सबसे पुरानी चनपटिया चीनी मिल में एक बार फिर प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीदें जगी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. Bihar Ministers Bungalow: नीतीश सरकार ने मंत्रियों को बांटे मनपसंद बंगले, देखें लिस्ट

Ministers Bungalow: बिहार के भवन निर्माण विभाग ने नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को मंगलवार शाम को बंगाल आवंटित कर दिया. हालांकि मंत्रियों को बंगला आवंटित करने से पहल सरकार के भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनका सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस थमा दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. सम्राट चौधरी का एक्शन मोड चालू, बालू-दारू-भूमि माफिया हो जाएं सावधान, अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त

Samrat Choudhary: गृहमंत्री बने सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपराध से कमाई गई अवैध संपत्ति जब्त होगी और बालू-दारू-भूमि माफियाओं पर पूरी ताकत से अभियान चलेगा. जेलों, सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर भी कड़ी निगरानी की तैयारी शुरू कर दी गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Bihar Cabinet: नीतीश-मोदी की नई सौगात, बिहार में बनेगी हाई-टेक टाउनशिप, मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च

Bihar Cabinet: बिहार सरकार ने राज्य के शहरी विकास को नई दिशा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. नई कैबिनेट बैठक में 11 शहरों में सैटेलाइट और ग्रीनफील्ड टाउनशिप बनाने की मंजूरी दी गई. इस आधुनिक टाउनशिप से रोजगार, सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर तेजी से बेहतर होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Celina Jaitly ने शादी के 15 साल बाद पति पीटर हाग के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया, मुंबई कोर्ट ने जारी किया नोटिस, पूरा मामला जानें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने शादी के 15 साल बाद अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुंबई की अदालत में केस दर्ज कराया है. कोर्ट ने पीटर हाग को इस मामले में नोटिस भेज दिया है और अब आगे की सुनवाई का इंतजार है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. Apne 2: धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने ‘अपने 2’ को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- स्क्रिप्ट तैयार थी, लेकिन उनके बिना अब नामुमकिन

फिल्म ‘अपने’ (2007) में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था. सीक्वल ‘अपने 2’ की घोषणा 2020 में और स्क्रिप्ट तैयार होने की जानकारी 2025 में सामने आई थी. लेकिन धर्मेंद्र के निधन के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. इथोपिया में बदल गई टाइम मशीन, 2025 के बजाय अभी 2018 में ही जी रहे हैं लोग! सच्चाई जानने के लिए पढ़ें

अगर कोई अभी भारत में पूछे कि कौन सा साल चल रहा है, तो कोई भी आसानी से कहेगा, अभी 2025 चल रहा है. पाकिस्तान में भी जवाब यही होगा, समय का थोड़ा हेरफेर संभव है. यूरोप-अमेरिका में भी जवाब यही होगा, लेकिन अगर आप पूर्वी अफ्रीका के देश इथियोपिया चले जाएं और पूछें कि कौन साल चल रहा है तो आपको जवाब मिलेगा 2018. चौंकिए नहीं, इसकी वजह यह है कि वे लोग ग्रेगोरियन कैलेंडर को नहीं मानते, उनका अपनी संस्कृति के हिसाब से अलग कैलेंडर है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. 10,000 साल बाद फूटा ज्वालामुखी भारत में बढ़ा सकता है मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

इथियोपिया में रविवार सुबह 10 हजार साल से निष्क्रिय पड़ा ज्वालामुखी फट पड़ा. इसका धुआं तकरीबन 15 किमी तक ऊंचा उठा. अब इसका धुआं भारत तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. अरब क्षेत्र में इस घटना की वजह से काफी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. भारत में भी मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Success Story: गुजराती लड़की और राजस्थानी छोरे ने किया कमाल, सिर्फ 10 महीने में खड़ी कर दी 10.5 करोड़ कंपनी

लॉन्च्ड ग्लोबल की सफलता कहानी यह बताती है कि सही विजन और मेहनत से रिकॉर्ड समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. दिसंबर 2024 में शुरुआत करने वाले इस एडटेक स्टार्टअप ने महज 10 महीनों में 25,000 छात्रों को सेवाएं देकर 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Rules Change: 1 दिसंबर से आधार कार्ड से एलपीजी तक के बदल जाएंगे नियम, जो आपकी जेब पर पड़ेंगे भारी

1 दिसंबर 2025 से आधार कार्ड, यूपीआई, एलपीजी, पेंशन और आयकर से जुड़े कई बड़े नियम बदल जाएंगे. यूआईडीएआई आधार कार्ड से नाम, पता और नंबर हटाकर नया सुरक्षित फॉर्मेट ला सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Spotify Wrapped से पहले आया YouTube का Recap 2025, Gemini AI ने बदल दिया खेल

YouTube Music Recap 2025 लॉन्च, Gemini AI, Passport Mode और Google Photos इंटीग्रेशन के साथ यूजर्स को मिलेगा नया अनुभव. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. Constitution Day Of India: 26 नवंबर का दिन क्यों है भारत के लिए खास? जानिए इसके पीछे की वजह

भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था. ऐसे में हर साल 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस मनाया जाता है. आइए, समझते हैं कि ये दिन भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है और इसे क्यों मनाया जाता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. IIIT Ranchi: स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी! अब रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) रांची ने भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन काम करने वाले सर्वे ऑफ इंडिया के साथ MoU पर साइन किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. मैनेजमेंट के छात्रों के लिए खुशखबरी! XLRI देगा विदेशी यूनिवर्सिटी की भी डिग्री, 9 ग्लोबल ट्रैक शुरू

XLRI जमशेदपुर ने अपने फ्लैगशिप PGDM (BM) प्रोग्राम में 9 अंतरराष्ट्रीय स्पेशलाइजेशन ट्रैक लॉन्च किए हैं. इस अनोखे प्रोग्राम में छात्रों को XLRI की डिग्री के साथ विदेशी यूनिवर्सिटी से MS-MBA की दूसरी डिग्री भी मिलेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.