Advertisement
मोदी का वियज रथ रोकने के लिए ‘परिवार’ एक हो रहे हैं ‘जनता’ नहीं : भाजपा
नयी दिल्ली: सपा, जदयू, राजद समेत जनता परिवार के पुराने दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा का विजय रथ रुकने का दावा किया है, लेकिन भाजपा ने कटाक्ष किया कि इस पहल में केवल ‘परिवार’ इकठ्ठा हो रहे हैं ,‘जनता’ नहीं. ‘जनता परिवार’ […]
नयी दिल्ली: सपा, जदयू, राजद समेत जनता परिवार के पुराने दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा का विजय रथ रुकने का दावा किया है, लेकिन भाजपा ने कटाक्ष किया कि इस पहल में केवल ‘परिवार’ इकठ्ठा हो रहे हैं ,‘जनता’ नहीं.
‘जनता परिवार’ के एकजुट होने की कवायद पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ‘भाषा’ से कहा, ‘‘ इनका (सपा, राजद, जदयू आदि) केवल परिवार बचा है, इनका परिवार इकठ्ठा हो रहा है. जनता तो इनके साथ नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि अब वे (नीतीश कुमार एवं अन्य) भाजपा को रोकने का दावा कर रहे हैं. लेकिन वे किन उपलब्धियों के साथ 2015 में जनता के पास जायेंगे? जनता के पास जायें, उन्हें अपना काम बतायें. जनता हिसाब किताब कर लेगी। जनता के पास नरेन्द्र मोदी के रुप में विकास को आगे बढाने वाला सशक्त नेता है.
जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने हालांकि दावा किया है कि भाजपा का विजय रथ इस साल बिहार विधानसभा चुनाव में रुक जाएगा क्योंकि चुनावी वादे निभाने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए भाजपा विभाजनकारी रणनीति अपना रही है.राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा को पूरे देश में केवल 31 प्रतिशत वोट मिले हैं और 69 प्रतिशत वोट इसके खिलाफ गए हैं. अगर भाजपा के विरोधी सभी मतों को एकजुट कर लिया जाए, तब इनकी हवा निकल जायेगी. जनता परिवार का विलय इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी को धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन का फायदा मिला है. अगर यह वोट एकजुट हो जाए तो जो इतरा रहे हैं, उसकी हवा निकल जायेगी.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से संघ परिवार से जुडे संगठन काबू से बाहर हो गए हैं और देश के माहौल को खराब कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि मोदी का इन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.
राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी, तब अध्यादेश का विरोध करती थी, लेकिन सत्ता में आने के बाद अध्यादेश का रास्ता अपना रही है. भूमि अधिग्रहण के विषय पर मोदी सरकार का अध्यादेश का रास्ता अपनाना किसान विरोधी और कारपोरेट के हित में है.
भाजपा नेता सी पी ठाकुर ने कहा कि जनता परिवार के एकजुट होने से भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा क्योंकि हमारे पास नरेन्द्र मोदी के रुप में मजबूत नेता है जिसमें जनता अपना भरोसा जता चुकी है. जनता परिवार के एकजुट होने से राजनीतिक परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं आयेगा.
जदयू नेता अली अनवर अंसारी ने कहा कि जनता परिवार के एकजुट होने से पूरे देश में इसका असर पडेगा. बिहार में इसका साफ असर दिखेगा. धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एकजुट होना देश के लिए काफी जरुरी है. इस दिशा में पहल हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement