कन्नूर:केरल में एक लड़की के साथ बलात्कार की एक और दुखद घटना में पुलिस ने उस लड़की के माता–पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की के साथ पिता और अन्य लोग उस समय से बलात्कार कर रहे थे जब वह 11 साल की थी.पुलिस ने बताया कि अब 17 साल की हो गयी […]
कन्नूर:केरल में एक लड़की के साथ बलात्कार की एक और दुखद घटना में पुलिस ने उस लड़की के माता–पिता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की के साथ पिता और अन्य लोग उस समय से बलात्कार कर रहे थे जब वह 11 साल की थी.पुलिस ने बताया कि अब 17 साल की हो गयी लड़की कन्नूर जिले के एक गांव अलकोडे की रहने वाली है. उसके माता–पिता उसे कन्नूर और कसरगॉड जिलों के विभिन्न स्थानों पर ले गये और पैसों की खातिर उसे देह व्यापार में धकेल दिया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 376 :बलात्कार: और यौन अपराध से बच्चों के संरक्षण कानून के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं। लड़की की मां को कल गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य आरोपियों को तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. सभी आरोपियों को हवालात भेज दिया गया है.अलकोडे सर्किल इंस्पेक्टर एम ए मैथ्यू ने पीटीआई को बताया कि यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब कसरगॉड के एक घर में बलात्कार किए जाने के बाद वह लड़की भाग गयी। उसे वहां घरेलू नौकरानी के तौर पर रखा गया था.
मैथ्यू ने बताया कि एक सुनसान सड़क पर पुलिस ने एक परेशान लड़की को देखा.जब उससे पूछताछ की गयी तब उसने घटना के बारे में बताया.लड़की सदमे की हालत में है और किन्नूर में महिला गृह में रखा गया है.लड़की ने पुलिस को बताया कि जब वह सिर्फ 11 साल की थी तब उसकी मां की सहमति से एक पड़ोसी ने उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना के बाद उसके पिता ने कथित तौर पर कई बार उसके साथ बलात्कार किया.