नयी दिल्ली: भाजपा ने पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों की लगातार सहायता करने का आरोप लगाते हुए 26/11 जैसे दहशती हमले के प्रयास को नाकाम बनाने के लिए तट रक्षक बल की सराहना की जिसने विस्फोटकों से भरी एक नौका को गुजरात सीमा के पास रोक लिया.
Advertisement
आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए भाजपा ने की तटरक्षकों की सराहना
नयी दिल्ली: भाजपा ने पाकिस्तान पर भारत में आतंकी गतिविधियों की लगातार सहायता करने का आरोप लगाते हुए 26/11 जैसे दहशती हमले के प्रयास को नाकाम बनाने के लिए तट रक्षक बल की सराहना की जिसने विस्फोटकों से भरी एक नौका को गुजरात सीमा के पास रोक लिया. भाजपा ने कहा कि इस हमले को […]
भाजपा ने कहा कि इस हमले को रोक पाने में मिली यह सफलता नरेन्द्र मोदी सरकार की उस नीति का परिणाम है जिसने सुरक्षा बलों को दिल्ली से पूर्व अनुमति लिए बिना कार्रवाई करने की छूट दी है.संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद का वित्तपोषण और सहायता करता आया है. यह उसकी आदत बन गई है.
पार्टी ने कहा, ‘‘कुंठित पाकिस्तान द्वारा भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों को सहायता देने का यह एक अन्य प्रयास था. यह देश लगातार विश्व में आतंकवाद का निर्यात करना जारी रखे हुए है.’’ भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी पाकिस्तान की भूमि पर रची गई साजिश के तहत भारत पर आतंकी हमला करने के इस प्रयास को नाकाम किए जाने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देता है.
पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि यह घटना साफ दर्शाती है कि भारत पर एक और आतंकी हमले की साजिश थी जिसे भारतीय तट रक्षकों ने नाकाम कर दिया.
भारतीय तटरक्षक बल ने अरब सागर में बीच समुद्र में की गई एक कार्रवाई में मछली पकडने वाली एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका को घेर लिया जिसमें विस्फोटक भरा हुआ था लेकिन उस पर सवार चार लोगों ने नौका में आग लगा दी जिससे उसमें हुए विस्फोट में वे चारों नौका के साथ ही डूब गए. इस कार्रवाई से संभवत: 26 नवम्बर 2008 को हुए मुम्बई आतंकवादी हमले जैसा हमला टल गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement