नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि देश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों के 7246 पद रिक्त हैं जबकि इन केंद्रों पर 2866 डाक्टरों की कमी है.
लोकसभा में उषा वर्मा और सुशीला सरोज के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मार्च 2011 की स्थिति के तहत देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 23887 डाक्टरों की आवश्यकता थी जबकि 30051 पद स्वीकृत किये गए थे.
वर्तमान में इन केंद्रों पर 26329 डाक्टर कार्यरत थे. मंत्री ने बताया कि मार्च 2011 तक देश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डाक्टरों के 7246 पद रिक्त हैं जबकि इन केंद्रों पर 2866 डाक्टरों की कमी थी.