मुम्बई : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति को एक सत्र अदालत ने आज सात साल कैद की सजा सुनाई.
पुलिस ने दक्षिण मुम्बई निवासी जावेद मोजावाला को आठ दिसंबर 2011 को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में गिरफ्तार किया था. अभियोजन पक्ष के अनुसार मोजावाला पाकिस्तान जाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए वीजा हासिल करता था और वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़े दो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काम कर रहा था.