नयी दिल्ली: भाजपा ने कहा कि बोफोर्स घोटाले के मुख्य आरोपी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि की मृत्यु के बाद मामले में जांच बंद नहीं हो जानी चाहिए जहां रिश्वत दी गयी.
भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, यह एक बड़ा घोटाला था, बड़ा स्कैंडल था, इसलिए सभी पहलुओं की जांच होनी चाहिए और देखना चाहिए कि भारत का धन कैसे वापस लाया जा सकता है.जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने मांग की कि मामले को फिर से खोला जाना चाहिए और क्वात्रोच्चि की मृत्यु से मामले पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. इस मामले में शामिल अन्य लोगों का खुलासा करना भी जरुरी है.
हिंदू अखबार के पूर्व संपादक एन राम ने कहा कि क्वात्रोच्चि की मृत्यु हो सकती है लेकिन सच जिंदा है. हालांकि कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि क्वात्रोच्चि भाजपा का बनाया भूत है.