भोपाल:अपने बयानोंसे हमेशा चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पर योग गुरू बाबा रामदेव ने कटाक्ष किया है. हालांकि उन्होंने दिग्विजय सिंह नाम नहीं लिया पर इशारों में ही रामदेव ने उन्हें रावण का वंशज कहा है. दिग्विजय पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि वे जो बोल बोलते हैं वह रावण का ही वंशज बोल सकता है, राम का वंशज कभी नहीं.
वह किस वंश के हैं, उनका चरित्र, संस्कार बता देता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित युवा भारत सम्मेलन में रविवार को बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोग एक नारी (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी) पर आरोप लगा रहे हैं, महिलाओं पर आरोप कायर व नपुंसक लोग ही लगाते हैं. राम ने रावण के साथ न्याय किया था, ठीक इसी तरह शिवराज को भी ऐसे लोगों के साथ न्याय करना है.