नयी दिल्ली: विधि मंत्री कपिल सिब्बल ने 2002 के दंगों को रोकने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री पर पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास सच्चे हिंदू का दिल नहीं है.
सिब्बल ने कहा कि जब मोदी ने कहा कि गुजरात में जो कुछ हुआ उन्हें उसका कोई अफसोस नहीं है तो मुख्यमंत्री को इसके लिए खेद नहीं हुआ और उन्होंने राष्ट्र से माफी मांगने से इनकार कर दिया है, बेशक उनके पास सच्चे हिंदू का दिल नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कोई मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि दंगे नहीं हो तो वह 10 मिनट में यह सुनिश्चित कर सकता है. इसमें कोई समस्या नहीं है.