19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही भाजपा: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कोयला घोटाले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर दूसरे दिन, वे किसी न किसी का इस्तीफा मांगते हैं. वे केवल […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कोयला घोटाले पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हर दूसरे दिन, वे किसी न किसी का इस्तीफा मांगते हैं. वे केवल जनता को गुमराह करते हैं, केवल अपना प्रचार करते हैं और कोई काम नहीं करते.

वे एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा हाल के बोधगया विस्फोट और अन्य विभिन्न मुद्दों पर अन्य नेताओं का इस्तीफा मांग रही है. चौधरी से कोयला घोटाले पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की भाजपा की मांग के बारे में पूछा गया था. यह पूछे जाने पर कि भाजपा का कहना है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार संसद का मानसून सत्र बुलाने से डर रही है, उन्होंने कहा कि हमारे शब्दकोश में डर जैसा कोई शब्द नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें