नयी दिल्ली: समय पूर्व लोकसभा चुनाव की उम्मीद कर रही भाजपा की खिंचाई करते हुए सरकार ने आज कहा कि आम चुनाव अगले साल सामान्य समय पर ही होंगे.कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘भाजपा 2004 से ही उम्मीद कर रही है कि […]
नयी दिल्ली: समय पूर्व लोकसभा चुनाव की उम्मीद कर रही भाजपा की खिंचाई करते हुए सरकार ने आज कहा कि आम चुनाव अगले साल सामान्य समय पर ही होंगे.कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘भाजपा 2004 से ही उम्मीद कर रही है कि चुनाव अगले दिन हो जाएंगे. दुर्भाग्यवश, वह 2004 और 2009 के चुनावी नतीजों को स्वीकार नहीं कर पाई है.’’
उन्होंने इस बात पर यह टिप्पणी की कि भाजपा समय पूर्व चुनाव की उम्मीद कर रही है और इसके लिए उसने तैयारियां भी शुरु करदी हैं. भाजपा ने कल कहा था कि संप्रग अपने सहयोगी दलों के दबाव में भीतर से ‘‘टूट’’ रहा है और कांग्रेस समय से पहले चुनाव करा सकती है.तिवारी ने कहा, ‘‘सरकार को उसके पांच साल पूरे करने दीजिए. अगले चुनाव 2014 में ही होंगे.’’सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य सुरक्षा विधेयक को अध्यादेश के जरिए लागू करने के बाद से समय से पहले चुनाव होने की अटकलें तेज हो गई हैं.