23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष के बीच बंगाल में पंचायत चुनाव शुरु

मिदनापुर : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव का पहला चरण प्रारंभ हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम मिदनापुर जिले में साबोंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि घायलों में ग्राम पंचायत के लिए तृणमूल कांग्रेस […]

मिदनापुर : पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव का पहला चरण प्रारंभ हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि पश्चिम मिदनापुर जिले में साबोंग इलाके में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में 11 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि घायलों में ग्राम पंचायत के लिए तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार शामिल है. इस घटना में घायल हुए पांच लोगों को मिदनापुर सदर अस्पताल ले जाया गया है.

एक अन्य घटना में पश्चिमी मिदनापुर जिले में खादुरदाह ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्य कांतो मिश्र की स्थानीय तृणमूल समर्थकों से नोकझोंक हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर आने के बाद मिश्र की कुछ लोगों से बहस हो गई जहां वह वोट डालने आए थे लेकिन उनके साथ धक्का मुक्की नहीं हुई. उन्हें बाद में सुरक्षा में कार तक लाया गया.

पहले चरण के तहत, बांकुडा, पश्चिम मेदिनापुर और पूर्व में माओवादियों के मजबूत गढ़ रहे जंगलमहल के पुरूलिया जिलों में मतदान कराया जा रहा है. कुल 58,865 सीटों पर हो रहे चुनावों में से 6,274 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया गया है और इसमें तृणमूल कांग्रेस का बहुमत है.

17 जिलों में कुल एक लाख 70 लाख प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. अधिकांश पंचायत और जिला परिषद का नियंत्रण अभी वाम मोर्चे के हाथों में हैं. सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है और विधानसभा चुनावों में अपमानजनक हार से अब तक उबर न पाए माकपा नीत वाम मोर्चा इसका फायदा उठाना चाह रही है.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी 2011 के विधानसभा चुनावों में मिली जीत को दोहराने को लेकर आश्वस्त है और शारदा चिटफंट घोटाला, कमदुनी बलात्कार एवं हत्‍या और अन्‍य घटनाओं का चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें