नयी दिल्ली: डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर भाजपा ने आज व्यंग्य करते हुए कहा कि संप्रग के सत्ता में आने पर यह कीमत राहुल गांधी की उम्र (43) के आसपास थी जो अब सोनिया गांधी की उम्र के करीब तक (63) पहुंच रही है और यही हाल रहा तो आशंका है कि […]
नयी दिल्ली: डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर भाजपा ने आज व्यंग्य करते हुए कहा कि संप्रग के सत्ता में आने पर यह कीमत राहुल गांधी की उम्र (43) के आसपास थी जो अब सोनिया गांधी की उम्र के करीब तक (63) पहुंच रही है और यही हाल रहा तो आशंका है कि यह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आयु (80) के बराबर तक जा पहुंचेगी.
भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां उक्त व्यंग्य करते हुए कांग्रेस के नेताओं से कहा कि वे इस तुलना को केवल मजाक के रुप में लें और पार्टी के पहले परिवार पर प्रहार समझ कर संवदेनशील न हो उठें.उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले इस समय सबसे निम्नतम स्तर 60.15 पर पहुंच गया है. मई और जुलाई के बीच यह 53 रुपए से 60.15 रुपए पर आ गिरा है. ..राष्ट्र के गौरव को नुकसान पहुंचाने के अलावा रुपए के इतनी तेजी से अवमूल्यन का सीधा संबंध वर्तमान संप्रग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से बिगाड़ने से है.’’
प्रसाद के अनुसार, इस समय भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले दस वर्षो के सबसे निचले स्तर पर है और विकास दर 5 प्रतिशत पर आ चुकी है, जिसके और नीचे आने की आशंका है.उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्रियों की संप्रग की ड्रीम टीम ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सहारे देश की अर्थव्यवस्था को चलाने का प्रयास किया जिसका स्वरुप ही कमजोर होता है, क्योंकि विदेशी निवेश जितने तेजी से आता है अर्थव्यवस्था के कमजोर पड़ने पर उतनी ही तेजी से चला भी जाता है. इसके चलते रुपए में और गिरावट आ रही है.
पार्टी ने कहा, एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था अव्यवस्थित है और इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि संप्रग शासन के अंतिम वर्ष में वह स्थिति को सुधारने में सक्षम हो सकेंगे.