21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश के लिए लिखा जा रहा है दुनिया का सबसे लंबा खत

गाजीपुर : वीर शहीदों की धरती गाजीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर की सामाजिक संस्था उम्मीद और मशाल के संयुक्त प्रयास से अनोखी पहल शुरू की गई है.सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ध्यान जिले की समस्याओं की ओर दिलाने के लिए दुनिया का सबसे लंबा खत तैयार किया जा रहा है. […]

गाजीपुर : वीर शहीदों की धरती गाजीपुर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर की सामाजिक संस्था उम्मीद और मशाल के संयुक्त प्रयास से अनोखी पहल शुरू की गई है.सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ध्यान जिले की समस्याओं की ओर दिलाने के लिए दुनिया का सबसे लंबा खत तैयार किया जा रहा है.

इसकी लंबाई 5 हजार फीट के करीब होगी. फिलहाल गुजरात के छात्रों द्वारा लिखा 2841 फीट लंबा पत्र गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है.

सोमवार को ददरीघाट स्थित उम्मीद की पाठशाला पर दर्जनों छात्रों तथा युवकों ने नीले चार्ट पेपर पर शहर की ज्वलंत समस्याओं को लिखकर इसकी विधिवत शुरुआत की.

इस पत्र में शहर तथा जिलेभर की समस्याओं और उसके निराकरण के सुझावों को लिखा जाएगा. इसको तैयार करने के लिए शहर के संभ्रांत लोगों, स्कूल-कालेज के छात्रों, युवाओं तथा हर तबके के लोगों से सहयोग लिया जाएगा.

15 अगस्त तक इस खत को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके बाद इसे प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव को सौंपा जाएगा.

इस अभियान से जुड़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी सहारा लिया जाएगा. इसके लिए 16 युवाओं की टीम बनाई गई है. पत्र में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, व्यापार, शिक्षा, अपराध आदि हर प्रकार की समस्याओं का उल्लेख किया जाएगा.

उम्मीद संस्था के निदेशक सिद्धार्थ राय ने बताया कि पत्र को करीब 5 हजार फीट लंबा तैयार करने की योजना है. गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से तैयार किया गया 2841 फीट लंबा पत्र को दुनिया का सबसे लंबा पत्र माना जाता है.

यदि हमारी टीम अपने मकसद में कामयाब हो जाती है तो गुजरात में लिखे गए उस पत्र का रिकार्ड तोड़ कर गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड में जिले और संस्था का नाम दर्ज हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें