रेवाड़ी: नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने और उसका सामूहिक बलात्कार करने के मामले में तीन युवकों को आज गिरफ्तार किया गया. चेलावास गांव निवासी संदीप, जगदेव और कृष्ण को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
शिकायत के अनुसार, तीनों आरोपियों ने एक जुलाई को नंगल जमालपुर गांव निवासी लड़की का उसके घर के पास से अपहरण कर लिया था. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर तीनों युवकों ने उसका बलात्कार किया और फिर से गांव के पास फेंक दिया. उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच में भी यौन प्रताड़ना की पुष्टि हुई है.