28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सट्टेबाज शोभन मेहता गिरफ्तार

मुंबई: पुलिस ने पुराने सटोरिए शोभन मेहता को आईपीएल सट्टेबाजी कांड के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे गोवा से पकडा था. इसके साथ ही मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने […]

मुंबई: पुलिस ने पुराने सटोरिए शोभन मेहता को आईपीएल सट्टेबाजी कांड के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे गोवा से पकडा था. इसके साथ ही मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने जाल बिछा कर मेहता उर्फ कालाचौकी (48) को कल गोवा में एक बोट पर बने कसीनो से पकडा. उसे आज मुंबई लाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मेहता को जब पकडा गया तो वह अपने परिवार के साथ था. उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा.’’ आईपीएल सट्टेबाजी कांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने मेहता से पहले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मैयप्पन, बॉलीवुड अभिनेता विन्दू दारा सिंह और सटोरियों रमेश व्यास, अशोक व्यास और पांडुरंग कदम शामिल हैं. मैयप्पन बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद हैं.

अधिकारी ने बताया, ‘‘मेहता 28 जून से ही गोवा में था. वह देर शाम अपने होटल लौटने से पहले लगभग पूरा दिन कसीनो में गुजारता था.’’ पुलिस ने बताया कि मेहता का अंतिम फोन कॉल 15 मई को मुंबई में ट्रेस हुआ था. वह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चन्द्रेश पटेल उर्फ जुपीटर के संपर्क में था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें