नयी दिल्लीः 9 जुलाई को सलमान खुर्शीद दो दिनों की नेपाल यात्रा पर जाएंगे. खुर्शीद का विदेश मंत्री के रूप में यह नेपाल का पहला दौरा होगा. दो दिनों की यात्रा पर वह नेपाल के विदेश मंत्री माधव प्रसाद के न्योते पर जा रहे है.
दोनों देश के मंत्री विकास के संबंध में आपस में बातचीत करेंगे और एक दूसरे के राय जानेंगे इसके साथ ही कई अन्य मुद्दो पर भी बातचीत होने की संभावना है. खुर्शीद ने नेपाल के प्रधानमंत्री रामबरन यादव और केबिनेट के चेयरमेन के साथ – साथ कई अन्य मह्त्वपुर्ण लोगों के साथ बैठक की योजना बनायी है.
नेपाल का यह दौरा बेहद महत्वपुर्ण माना जा सकता है क्योकि नेपाल में नवंबर में चुनाव होने है. नेपाल में राजनीति और संविधान की कमी देखी जा रही है और इस कमी को दूर करने का प्रयास नेपाल सरकार कर रही है. नवबंर में होने वाले चुनाव में इसका विशेष योगदान माना जा रहा है.