नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से लगभग आधे घंटे की भेंट के बाद मोदी ने इस मुलाकात को ‘‘बहुत अच्छा’’ बताया.
बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ 30 मिनट की बहुत अच्छी बैठक हुई.’’ भाजपा मुख्यालय में लगभग तीन घंटे चली पार्टी के संसदीय बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक के बाद मोदी राष्ट्रपति से मिलने गए.