चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है. सरबजीत की कल रात पाकिस्तान के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. हुड्डा ने कहा कि जेल के अंदर जघन्य हमले के बाद लाहौर में भारतीय कैदी की मौत से वह आहत हैं.
राज्य कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय मामला होने के कारण भारत सरकार इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं होना चाहिए था (जिन परिस्थितियों में सरबजीत की मौत हुई).’’