22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साबिर अली ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से की अपील, कहा मोदी के प्रति नजरिया बदलें

नयी दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मुस्लिम धर्मगुरुओं को अपना नजरिया बदलने की अपील की. उन्होंने कहा, पिछले दिनों मौजूदा सियासी हालात पर मुस्लिम उलेमाओं के सम्मेलन का आयोजन करने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते छह महीने के […]

नयी दिल्ली: पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मुस्लिम धर्मगुरुओं को अपना नजरिया बदलने की अपील की. उन्होंने कहा, पिछले दिनों मौजूदा सियासी हालात पर मुस्लिम उलेमाओं के सम्मेलन का आयोजन करने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते छह महीने के कामकाज से साबित किया है कि वे सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं और ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरुओं को मोदी एवं भाजपा को लेकर अपने नजरिए में बदलाव करना चाहिए.

अली ने आज यहां कहा, ‘‘पिछले छह महीनों के कामकाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित किया है कि वह सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं और उनका एकमात्र एजेंडा विकास है. इस दौरान उनका ऐसा कोई बयान नहीं आया जिससे लगे कि वे किसी एक तबके की उपेक्षा कर रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह समय की मांग है कि मुस्लिम समुदाय के उलेमा और दूसरे प्रतिनिधि अपनी सोच में बदलाव करें. उन्हें मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए ताकि विकास में मुस्लिम समुदाय की भी अधिक से अधिक भागीदारी और हिस्सेदारी हो सके.’’ बीते मंगलवार को दिल्ली में अली और कुछ दूसरे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने उलेमाओं का एक सम्मेलन आयोजित किया था जिसमें सैकडों उलेमा शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में मुस्लिम उलेमाओं का आह्वान किया गया था कि वे मोदी सरकार के साथ संपर्क बनाएं.
अब साबिर अली इस महीने के आखिर में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुस्लिम उलेमाओं के एक बडे सम्मेलन का आयोजन करने जा रहे हैं.उनका कहना है कि इस सम्मेलन में भी मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें