नयी दिल्ली : लोकसभा में आज शुन्यकाल के दौरान भाजपा नेता सुखवीर सिंह ने गुर्जर रेजिमेंट बनाने, स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदेनयू जेलियांग को भारत रत्न देने और औद्योगिक विकास के लिए पंजाब को विशेष पैकेज देने की मांग उठायी.
शून्यकाल के दौरान भाजपा के सुखवीर सिंह जौनपुरिया ने सरकार से मांग की कि जाट और सिख रेजिमेंट की तरह ही गुर्जर रेजिमेंट बनायी जाए. उन्होंने कहा कि आज जाट रेजिमेंट में 8,880 गुर्जर हैं और अन्य रेजिमेंट में 30 हजार से अधिक गुर्जर शामिल हैं. उन्होंने मांग की कि एक अलग से गुर्जर रेजिमेंट बनायी जाए.
बीजद के भृतुहरि महताब ने मणिपुर.नगालैंड के महान स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदेनयू जेलियांग को भारत रत्न देने की मांग करने के साथ दिमापुर हवाई अड्डे का नामकरण उनके नाम पर करने और उनके नाम पर ही एक विश्वविद्यालय खोलने की मांग की. उन्होंने संसद भवन परिसर में उनकी मूर्ति और चित्र स्थापित करने का सुझाव भी रखा.
उन्होंने कहा कि 1915 में जन्मी जेलियांग 13 साल की उम्र में ही आजादी की लडाई में कूद पड़ीथीं और 16 साल की उम्र में अंग्रेजों ने उन्हें जेल में डाल दिया था. वह स्वतंत्रता के बाद जेल से रिहा हुई.महताब ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरूउनसे मिलने गए थे और नेहरूने गाइदेनयू जेलियांग को ‘रानी’ की उपाधि दी थी.