नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि अभी देश के 3104 स्थानों पर कंप्यूटरीकृत रेल आरक्षण प्रणाली परिचालन में हैं.
लोकसभा में शफीकुर्रहमान बर्क, रवनीत सिंह और अर्जुन राम मेघवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इंटरनेट के जरिये औसतन प्रतिमाह 5.18 करोड़ यात्री टिकट बुक किए जाते हैं.
मंत्री ने कहा कि कम्यूटरीकृत रेल आरक्षण प्रणाली के लिए स्थलों की स्वीकृति एक सतत प्रक्रिया है. उन स्टेशनों पर जहां आरक्षण कार्यभार कम से कम 100 आरक्षण प्रतिदिन हो, वहां के जन प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय रेलों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर स्थलों की स्वीकृति प्रदान की जाती है.
उन्होंने कहा कि अभी देश के 3104 स्थानों पर कम्प्यूटरीकृत रेल आरक्षण प्रणाली परिचालन में हैं.चौधरी ने कहा कि पिछले एक वर्ष में सांसदों की ओर से इस संबंध में 139 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 51 स्थलों को मंजूरी दे दी गयी है.