28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड त्रासदी से सबक लेने की जरुरतः अखिलेश

लखनउ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षों और वनों की रक्षा को जरुरी बताते हुए आज यहां कहा कि हमें उत्तराखंड त्रासदी से सबक लेना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आज यहां वन महोत्सव 2013 का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सतत जागरुक […]

लखनउ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षों और वनों की रक्षा को जरुरी बताते हुए आज यहां कहा कि हमें उत्तराखंड त्रासदी से सबक लेना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने आज यहां वन महोत्सव 2013 का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सतत जागरुक है और इस वर्ष पूरे प्रदेश में चार करोड वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है.उन्होंने कहा कि शारदा नहर पटरी पर लखनउ में विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत पचास एकड भूमि पर वृक्ष लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने वृक्षारोपण पर कोई ध्यान नहीं दिया और जो पेड लगाये भी गये वे बबूल और खजूर के लगाये गये है.

अखिलेश ने ग्लोबल वार्मिंग से सचेत करते हुए कहा कि उनकी सरकार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रही है और वन क्षेत्र का रकबा बढाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.उन्होंने यह भी कहा कि सरकार वृक्षारोपण के प्रति सही अर्थों में जागरुक है और फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाने पर जोर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें