21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम बजट और रेल बजट को संसद ने दी मंजूरी

नयी दिल्ली : वर्ष 2013-14 के आम बजट और रेल बजट को आज संसद ने अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही बजट प्रक्रिया पूरी हो गयी. राज्यसभा में वित्त विधेयक, विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों और रेल बजट को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया गया. लोकसभा इन्हें पहले ही पारित […]

नयी दिल्ली : वर्ष 2013-14 के आम बजट और रेल बजट को आज संसद ने अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही बजट प्रक्रिया पूरी हो गयी. राज्यसभा में वित्त विधेयक, विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों और रेल बजट को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया गया.

लोकसभा इन्हें पहले ही पारित कर चुकी है. उच्च सदन में वित्त विधेयक, विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों और रेल बजट को लोकसभा को लौटाए जाने से पहले ही भाजपा, वाम, जदयू, तेदेपा, अन्नाद्रमुक, द्रमुक, बीजद और शिवसेना के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया था. भाजपा सहित विभिन्न दलों ने कहा कि वे सरकार की विभिन्न मुद्दों पर नीतियों और मंशा से नाराज हैं इसलिए वे आम बजट और रेल बजट की चर्चा में भाग नहीं ले रहे हैं, लेकिन वे बजट पारित करने की संवैधानिक अनिवार्यता में कोई अड़चन नहीं डालना चाहते इसलिए सदन से वाकआउट कर रहे हैं.

वित्त विधेयक पर हुई संक्षिप्त चर्चा के जवाब में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कर चोरी करने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सरकार ज्यादा लोगों को कर दायरे में लाने के लिए अपने प्रयास तेज करेगी तथा कर बकाये की वसूली के लिए प्रयास तेज किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण जनवरी से मार्च के बीच तीन माह में कम से कम 50 लाख और लोगों को कर के दायरे में लाया गया.

गौरतलब है कि 28 फरवरी को लोकसभा में वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा आम बजट पेश करने के साथ ही बजट प्रक्रिया शुरु हुई थी जबकि रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने 26 फरवरी को रेल बजट पेश किया था.

सरबजीत सिंह की मौत पर लोकसभा ने जताया गहरा शोक

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर पाकिस्तान की जेल में हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी मौत पर आज लोकसभा ने गहरा शोक व्यक्त किया और उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की.

अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा इस संबंध में सदन की ओर से रखे प्रस्ताव में कहा गया, यह सदन पाकिस्तान की एक जेल में कैदियों द्वारा बर्बर हमले के बाद लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के निधन पर गहरा सदमा और शोक प्रकट करता है. इसमें पाकिस्तान की जेल में सरबजीत सिंह के साथ हुए अमानवीय व्यवहार की निंदा की गयी और उम्मीद जतायी गयी कि दोषियों को दंडित किया जायेगा.

सदन ने सरबजीत सिंह के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और सरबजीत को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ क्षणों का मौन रखा.49 वर्षीय सरबजीत की लाहौर के जिन्ना अस्पताल में बीती देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैदियों के बर्बर हमले के कारण सरबजीत करीब एक हफ्ते से अचेत अवस्था में थे.

सरबजीत पर बीते शुक्रवार को कम से कम छह कैदियों ने हमला किया था जिससे उन्हें गंभीर जख्म आए थे. उनके सिर पर ईंटों से प्रहार किया गया था.

सरबजीत की मौत का संसद पर असर, लोस स्थगित

भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की पाकिस्तान में मौत, 1984 के सिख विरोधी दंगे की एसआईटी से जांच कराने की मांग, चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण आज लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर साढे ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गयी.

वहीं दूसरी ओर कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर सीबीआई की जांच रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप, वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगे की एसआईटी से जांच कराने की मांग और लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के मुद्दों पर भारी हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दी गयी. हंगामे के कारण उच्च सदन में आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया. सदन की बैठक शुरु होने पर सभापति हामिद अंसारी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरु करने का ऐलान किया, भाजपा के सदस्य कोयला ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर सीबीआई की जांच रिपोर्ट में सरकार के कथित हस्तक्षेप को लेकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए और नारे लगाने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें