बेंगलुरू:कांग्रेस और बीजेपी में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है.कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को खरी-खोटी सुनाई है. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को जेल में 21 दिन काटने पड़े. भ्रष्टाचार का वर्ल्ड चैंपियनशिप जीता बीजेपी की कर्नाटक सरकार ने. सीएम ने रेड्डी भाइयों को पूरा राज्य दे दिया. रेड्डी बंधू सदन चलाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी नेता भ्रष्टाचार के बारे में बात करते हैं. बीजेपी के लोगों को कर्नाटक में भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता.
राहुल गांधी ने कहा कि 9 साल बर्बाद किया बीजेपी ने. राजनैतिक सिस्टम से कोई खुश नहीं है. जब तक इस सिस्टम में युवाओं और महिलाओं को अंदर नहीं लाएंगे ये नहीं बदलेगा. राहुल ने युवाओं से अपील है कि वो राजनीति में आए और राजनीति को बदले.एमएलए का काम जनता के बीच में रहने का होता है. आम आदमी को सुनने का होता है. अगर कांग्रेस का एमएलए सफाई से काम नहीं करेगा तो उसे हटा दिया जाएगा.