सम्भलपुर, ओड़िशा: ओड़िशा के सम्बलपुर जिले के जंगल में माओवादियों और पुलिस के बीच आज हुए मुठभेड़ में विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि उलूंडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पतरापल्ली-झारबहाली के जंगल वाले क्षेत्र में एक खोज अभियान के दौरान यह मुठभेड़ हुई.
पश्चिमी रेंज के उप महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मौके से एक एसएलआर, चार राइफल, एक हथगोला और एक पिस्तौल सहित अन्य चीजें जब्त की गईं.