28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी जमानत पर रिहा हुआ हत्या का आरोपी

नीमच: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से अपने साथी प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने और फिर सुपारी देकर मध्यप्रदेश में उसकी हत्या कराने के आरोपी नरेन्द्र कोठारी के खिलाफ नीमच कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमानत आदेश पेश कर जेल से रिहा होने का मामला दर्ज किया है. अभियोजन के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायालय को अपहरण एवं हत्या […]

नीमच: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से अपने साथी प्रापर्टी डीलर का अपहरण करने और फिर सुपारी देकर मध्यप्रदेश में उसकी हत्या कराने के आरोपी नरेन्द्र कोठारी के खिलाफ नीमच कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमानत आदेश पेश कर जेल से रिहा होने का मामला दर्ज किया है.

अभियोजन के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायालय को अपहरण एवं हत्या के आरोपी कोठारी के फर्जी जमानत आदेश पर इंदौर केंद्रीय जेल से रिहा होने की जानकारी कल उस समय हुयी जब लगातार चौथी बार पेशी पर उसे प्रस्तुत नहीं करने के लिए अदालत ने जेल प्रशासन से पूछताछ की. इस पर जेल प्रशासन ने बताया कि आरोपी लगभग एक माह पहले ही जमानत पर रिहा हो चुका है. अदालत ने जेल प्रशासन से रिहाई के दस्तावेज मंगवाए, तो वे फर्जी निकले.

इस बारे में नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे ने बताया कि अदालत से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र कोठारी के खिलाफ कल ही भादंवि की धारा 420, 468, 471, 472, 222, 223, 224 एवं 225 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है.

माथुर ने कहा, ‘‘हमने ‘वरुण-1’ नाम के एक ‘टग’ को पिछले दिनों से कंटेनरों पर नजर बनाए रखने के लिए तैनात कर रखा है. वह उन्हें समुद्र तट पर लाने और वहां से गुजर रहे पोतों को चेतावनी देने का भी काम करेगा. वीटीएमएस भी जहाजों को सावधान कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच, एक कंटेनर दूर समुद्र में चला गया है जिससे पातों की आवाजाही को खतरा पैदा हो गया है.’’ इस मामले से जुडे सभी पक्षों को एक ई-मेल भेजकर कहा गया कि मुंद्रा, रिलायंस या एस्सार में से जिस किसी का भी ‘टग’ उपलब्ध होगा, उससे कंटेनरों को किनारे तक लाया जाएगा.

इस घटना से पोतों की आवाजाही को इसलिए खतरा पैदा हो गया है क्योंकि कच्छ की खाड़ी की तरफ बड़ी तादाद में पोत जाते हैं.जीएमबी के एक अधिकारी ने कहा कि पोत को मुंद्रा पोर्ट पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें