तिरुवनंतपुरम : सीबीआई ने पासपोर्ट जारी करने में कथित अनियमितताओं के आरोप में केरल के मलप्पुरम में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के अब्दुल रशीद के खिलाफ जांच शुरु की है.
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रशीद के बैंक खातों पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाये गये हैं. यह जांच पासपोर्ट जारी किए जाने में अनियमितताओं के आरोप से संबंधित है. इससे क्षेत्र में कथित तौर पर मानव तस्करी को मदद मिली.
एजेंसी यह जांच भी करेगी कि केरल पुलिस में उपाधीक्षक रशीद की किन परिस्थितियों पर पासपोर्ट अधिकारी के रुप में नियुक्ति की गयी.
सीबीआई ने पिछले हफ्ते रशीद के आवास और कार्यालय पर छापे मारे थे और कुछ दस्तावेज तथा ढाई लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे.
रशीद के खिलाफ ये आरोप भी लगाए गए हैं कि उन्होंने पासपोर्ट आवदेकों और एजेंटों से रिश्वत ली. यूडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद रशीद को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नियुक्त किया गया था.