22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोडाफोन टैक्स विवाद : अटार्नी जनरल ने आइटी के दी अपील न करने की सलाह

नयी दिल्ली : अटार्नी जनरल मुकुल रहतोगी ने आयकर विभाग को वोडाफोन टैक्स मामले में अपील नहीं करने की सलाह दी है. मालूम हो कि बंबई उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में वोडाफोन पर 32 अरब रुपये आयकर की देनदारी नहीं बनती है. जबकि आयकर विभाग का तर्क […]

नयी दिल्ली : अटार्नी जनरल मुकुल रहतोगी ने आयकर विभाग को वोडाफोन टैक्स मामले में अपील नहीं करने की सलाह दी है. मालूम हो कि बंबई उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि ट्रांसफर प्राइसिंग मामले में वोडाफोन पर 32 अरब रुपये आयकर की देनदारी नहीं बनती है. जबकि आयकर विभाग का तर्क रहा है कि मार्च 2011 तक दो वित्तीय वर्ष के लिए इस कंपनी पर 32 अरब डॉलर की टैक्स देनदारी बनती है.
रहतोगी ने कहा है कि उन्होंने आय कर विभाग से कहा है कि वह उच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार करे. रहतोगी की इस सलाह का उद्योग परिसंघ फिक्की ने स्वागत किया है. समझा जाता है कि रहतोगी की इस सलाह के बाद आयकर विभाग के रुख में नरमी आ सकती है और वोडाफोन को राहत मिल सकती है.
उल्लेखनीय है कि इसी साल 10 अक्तूबर को बंबई हाइकोर्ट ने वोडाफोन कर विवाद में अपना फैसला सुनाया था. वोडफोन एक ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी है. यह कंपनी भारत में निवेश करने वाली प्रमुख कंपनियों में हैं. इस कंपनी के टैक्स विवाद से भारत में निवेश प्रभावित हुआ और विदेशी कंपनियों का रुख भारत के प्रति नकारात्मक हुआ था.
वोडाफोन के अलावा आइबीएम, नोकिया जैसी कुछ दूसरी कंपनियों के साथ भी टैक्स विवाद उत्पन्न हो चुका है. आर्थिक जानकारों का मानना है कि इस तरह के विवादों के कारण भारत में निवेश भी प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें