28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर

देहरादून:राहत बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले 20 बहादुर जवानों को आज गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. यह समारोह देहरादून में आयोजित किया गया. इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और सेना प्रमुख बिक्रम सिंह मौजूद थे. मंगलवार को हुये इस हादसे […]

देहरादून:राहत बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद होने वाले 20 बहादुर जवानों को आज गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. यह समारोह देहरादून में आयोजित किया गया. इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और सेना प्रमुख बिक्रम सिंह मौजूद थे. मंगलवार को हुये इस हादसे में भारतीय वायुसेना के पांच, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) के नौ और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छह जवान सम्मानित शहीद हो गये थे.

इस समारोह में शिंदे ने कहा, 20 बहादुरों को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित करना राष्ट्र की सेवा के लिए उनके महान बलिदान को याद करने का हमारी ओर से एक छोटा-सा कदम है. हम उन सभी के लिए प्रार्थना करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन गंवा दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं और उनके शव मलबे और कीचड़ में दबे होने की आशंका है. अब हमारा ध्यान उन्हें ढूंढने की ओर केंद्रित है. गृहमंत्री ने कहा कि बीमार, वृद्ध और विकलांग लोगों के अलावा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर बाहर निकाला जाएगा. इनमें से अधिकतर लोग बद्रीनाथ इलाके में फंसे हुए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर बचावकार्य के लिए अभी 15 और दिनों तक राज्य में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें