शिमला: मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी बहुल किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में बारिश और बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है लेकिन मतदान में यहां 54 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
न्नौर इलाके में पिछले दिनों हुए भूस्खलन और बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर लोग अभी भी फंसे हुए हैं लेकिन यहां पूरे क्षेत्र के 52 फीसदी मतदान के मुकाबले मतदान का प्रतिशत अधिक रहा. मंडी लोकसभा सीट के 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 23 जून को हुआ था लेकिन बारिश के कारण किन्नौर जिले में सड़क संपर्क टूट जाने के कारण मतदान दल तथा निर्वाचन सामग्री 118 में से 105 मतदान केंद्रों पर पहुंच नहीं पायी थी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरिन्द्र चौहान ने यहां बताया कि किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा तथा करीब 54 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने बताया, ‘‘ आसमान में बादल छाए रहे लेकिन लोगों ने बड़ी संख्या में घरों से निकल कर मतदान में हिस्सा लिया तथा कुल 52, 345 मतदाताओं में से 54 फीसदी ने मतदान किया.’’ चौहान ने बताया कि मतों की गिनती 30 जून को होगी तथा खराब मौसम को देखते हुए किन्नौर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मतों की गिनती कराने की व्यवस्था की गयी है.